Bangladesh Flag Change News: बांग्लादेश बदलेगा अपना झंडा!.. लाल गोल घेरे में शामिल करेगा चाँद-सितारा!.. देखें इस वायरल झंडे की तस्वीर
Bangladesh Flag Change News: स्थानीय अखबार डेली सन ने शनिवार को बताया कि यह संगीत कार्यक्रम 26 दिसंबर को रात करीब 9:30 बजे स्कूल परिसर में शुरू होने वाला था। हालांकि, हमले और प्रदर्शन से ठीक पहले बाहरी लोगों को एंट्री नहीं दिए जाने के बाद कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की गई।
Bangladesh Flag Change News || Image- Pexels file
- बांग्लादेश में झंडा बदलने की अफवाह
- चाँद-सितारा जोड़ने का दावा
- कॉन्सर्ट पर भीड़ का हमला
Bangladesh Flag Change News: ढाका: बांग्लादेश में पिछले दो साल से हालात असामान्य बने हुए हैं। भारी हिंसा और नेतृत्व संकट से जूझ रहे बांग्लादेश में फिलहाल गृहयुद्ध जैसे हालात हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि शेख हसीना के तख्ता पलट और मुहम्मद यूनुस के अंतरिम मुखिया बनने के बाद इस पड़ोसी देश में हालात सामान्य हो जाएंगे। हालांकि, इस घटना के बाद से बांग्लादेश में किसी तरह का सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। हिंसक युवाओं की भीड़ क्रांति के नाम पर लगातार देश में अराजकता फैला रही है और देश की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
हिंदू अल्पसंख्यकों की लगातार हत्याएं
सबसे ज्यादा हैरानी इस बात को लेकर है कि बांग्लादेश में भारत विरोधी लहर और मजबूत होती जा रही है, जबकि देश की नजदीकियां पाकिस्तान और चीन से बढ़ती जा रही हैं। बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। कभी ईशनिंदा के नाम पर तो कभी अन्य आरोपों में हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्याएं की जा रही हैं।
क्या बदलेगा राष्ट्रीय झंडा?
Bangladesh Flag Change News: बहरहाल, इस बीच खबर मिली है कि पाकिस्तान-परस्त बांग्लादेश अपने आर्थिक और व्यापारिक नीतियों की तरह ही अपने झंडे में बदलाव करने जा रहा है। हालांकि यह दावा सोशल मीडिया पर किया गया है, जबकि देश की अंतरिम सरकार ने ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं। दावा किया गया है कि बांग्लादेश जल्द ही अपने राष्ट्रीय झंडे में बड़ा बदलाव करते हुए बीच के लाल घेरे में चाँद और सितारे को शामिल करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बदलाव की मांग वहां के कट्टरपंथी समूह कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में यह बदलाव हो भी जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
कॉन्सर्ट पर हमला, बंद कराया गया कार्यक्रम
इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि बांग्लादेश के लोकप्रिय रॉकस्टार जेम्स का एक कॉन्सर्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। फरीदपुर जिला स्कूल परिसर में कथित तौर पर “भीड़ के हमले” में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। बांग्लादेश के लोकप्रिय रॉकस्टार जेम्स को ‘नगर बाउल’ के नाम से भी जाना जाता है। वह देश के युवा वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
मंच पर फेंके गए ईंट और पत्थर
Bangladesh Flag Change News: स्थानीय अखबार डेली सन ने शनिवार को बताया कि यह संगीत कार्यक्रम 26 दिसंबर को रात करीब 9:30 बजे स्कूल परिसर में शुरू होने वाला था। हालांकि, हमले और प्रदर्शन से ठीक पहले बाहरी लोगों को एंट्री नहीं दिए जाने के बाद कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर ईंट और पत्थर फेंके और मंच पर कब्जा करने की कोशिश की। वहीं, फरीदपुर जिला स्कूल के छात्रों ने इसका पुरजोर विरोध किया, जिससे हमलावरों को पीछे हटना पड़ा। डेली सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में कई छात्र घायल हो गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसके बाद रात करीब 10:00 बजे आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मुस्तफिजुर रहमान शमीम ने घोषणा की कि फरीदपुर के उपायुक्त के निर्देशों के बाद संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लाठियों से लैस उपद्रवियों का एक समूह कॉन्सर्ट कार्यक्रम स्थल में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस बीच बांग्लादेश के रॉकस्टार जेम्स कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
Bangladesh Flag Change News: कॉन्सर्ट के संयोजक राजिबुल हसन खान ने बताया कि संगीत कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि स्कूल के कम से कम 15 से 20 छात्र ईंट-पत्थर से घायल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हालात को देखते हुए और जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



