वेदांता की इकाई मीनाक्षी एनर्जी ने 1,000 मेगावाट क्षमता की तापीय बिजलीघर को चालू किया

वेदांता की इकाई मीनाक्षी एनर्जी ने 1,000 मेगावाट क्षमता की तापीय बिजलीघर को चालू किया

वेदांता की इकाई मीनाक्षी एनर्जी ने 1,000 मेगावाट क्षमता की तापीय बिजलीघर को चालू किया
Modified Date: August 28, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: August 28, 2025 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) वेदांता लि. की अनुषंगी कंपनी मीनाक्षी एनर्जी लि. ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित अपने 1,000 मेगावाट क्षमता के तापीय बिजलीघर को चालू कर दिया है। कंपनी के अधिग्रहण के दो वर्षों के भीतर इस संयंत्र को चालू किया गया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘मीनाक्षी एनर्जी लि. ने अपने 1,000 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र के पूर्ण परिचालन की घोषणा की है। इसमें 350 मेगावाट की दो इकाइयां और 150 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं।’’

इस वर्ष की शुरुआत में 150 मेगावाट की दोनों इकाइयों को चालू कर दिया गया था और इस माह 350 मेगावाट की दोनों इकाइयों को चालू किया गया।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि मीनाक्षी एनर्जी निकटवर्ती औद्योगिक समूहों को भरोसेमंद ऊर्जा की आपूर्ति के अलावा ग्रिडों को भी लगातार बिजली की आपूर्ति करेगी।

वेदांता लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (बिजली) राजिंदर सिंह आहूजा ने कहा, ‘यह कदम भारत की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है और हमें देश का सबसे कुशल और पर्यावरण अनुकूल बिजली उत्पादक बनने की दिशा में एक निर्णायक अध्याय की ओर ले जाता है।’’

वेदांता पावर देश के सबसे बड़े निजी बिजली उत्पादकों में से एक है। कंपनी की स्थापित क्षमता 4,780 मेगावाट है।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में