वेदांतु ने ‘दीक्षा’ में 330 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

वेदांतु ने ‘दीक्षा’ में 330 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

वेदांतु ने ‘दीक्षा’ में 330 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 13, 2022 5:37 pm IST

बेंगलुरु, 13 अक्टूबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी वेदांतु ने परीक्षा की तैयारी करवाने वाले मंच ऐस क्रिएटिव लर्निंग में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह मंच दीक्षा ब्रांड के तहत काम करता है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह सौदा चार करोड़ डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपये) में हुआ है।

वेदांतु के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक वास्मी कृष्णा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी के हाइब्रिड बिजनेस मॉडल का विस्तार करने में मददगार होगा क्योंकि दीक्षा कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 24 वर्षों से सक्रिय है और उसके यहां 40 ऑफलाइन केंद्र हैं।

कृष्णा ने कहा, ‘‘हम दीक्षा के ऑफलाइन केंद्रों और वेदांतु की प्रौद्योगिकी का मेल करना चाहते हैं जिससे तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में हाइब्रिड केंद्रों को बढ़ाया जा सके।’’ उन्होंने बताया रणनीतिक निवेश का आकार चार करोड़ डॉलर है। इसके साथ दीक्षा से जुड़े करीब 13,000 छात्र वेदांतु मंच से जुड़ जाएंगे।

 ⁠

भाषा मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में