वनस्पति तेल का आयात दिसंबर में आठ प्रतिशत बढ़कर 13.83 लाख टन: एसईए

वनस्पति तेल का आयात दिसंबर में आठ प्रतिशत बढ़कर 13.83 लाख टन: एसईए

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 08:10 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) पिछले महीने भारत का वनस्पति तेल आयात आठ प्रतिशत बढ़कर 13.83 लाख टन रहा। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने मंगलवार को यह कहा।

वनस्पति तेल (जिसमें खाद्य तेल और अखाद्य तेल शामिल हैं) का आयात दिसंबर में बढ़कर 13,83,245 टन हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 12,75,554 टन था।

एसईए के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने खाद्य तेलों का आयात बढ़कर 13,62,245 टन हो गया, जो दिसंबर 2024 में 12,29,790 टन था।

अखाद्य तेल का आयात 45,764 टन से घटकर 21,000 टन रह गया।

नवंबर में शुरू हुए तेल वर्ष 2025-26 के पहले दो महीनों में, कुल वनस्पति तेल का आयात 25,67,077 टन रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के 29,26,530 टन से 12 प्रतिशत कम है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण