चंडीगढ़, 10 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी वीनस रेमेडीज ने अपने कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए कोविड संरक्षण नीति की घोषणा की है।
कंपनी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि इस नीति के तहत यदि किसी कर्मचारी की कोविड-19 की वजह से मौत हो जाती है, तो उस कर्मचारी के मनोनीत आश्रित को एक माह के सकल वेतन के बराबर राशि अगले 12 माह तक उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अलावा उस कर्मचारी के परिवार के पात्र सदस्य को उसकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर नियमित रोजगार की भी पेशकश की जाएगी। कर्मचारी के आश्रित परिवार के सदस्यों को मौजूदा कर्मचारी लाभ के अलावा यह समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा।
यह नीति एक जुलाई से अगले साल 30 जून तक वैध रहेगी।
वीनस रेमेडीज के अध्यक्ष (मानव संसाधन) अक्षांश चौधरी ने कहा, ‘हमारे कर्मचारी न केवल हमारी सबसे बड़ी संपदा हैं बल्कि वे हमारी शीर्ष प्राथमिकता भी हैं। हमारी नीतियां हमेशा कर्मचारियों की बेहतरी को ध्यान में रखकर बनायी जाती हैं।’
भाषा अजय अजय प्रणव
अजय