Vi Rs 26 Recharge Plan Details: वीआई यूजर्स की मौज.. कंपनी ने 26 रुपए में पेश किया धांसू प्लान, मिलेंगे ढेर सारे बेनिफिट्स
Vi Rs 26 Recharge Plan Details: वीआई यूजर्स की मौज.. कंपनी ने 26 रुपए में पेश किया धांसू प्लान, मिलेंगे ढेर सारे बेनिफिट्स
Vi Cheapest Prepaid Plans
Vi Rs 26 Recharge Plan Details: अगर आप भी Vodafone Idea कंपनी के यूजर हैं और किसी अच्छे प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, Vi ( Vodafone Idea ) कंपनी ने यूजर्स के लिए एक सस्ता डेटा प्लान पेश किया है। जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये प्लान मात्र 26 रुपए का है। आइए जानते हैं कि इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कितने दिनों का डेटा और वैलिडिटी मिलेगा।
Read More: Jigra Trailer: भाई को बचाने के लिए सारी हदें पार करेगी आलिया, एक्शन, ड्रामा और इमोशंस से भरा ‘जिगरा’ का ट्रेलर रिलीज
Vi 26 Recharge Plan Details
26 रुपये वाले इस वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में आपको 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। ध्यान दें कि ये प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ नहीं आता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, अगर आपको थोड़ा कम डेटा चाहिए तो आप Vi का 22 रुपये वाला डेटा प्लान खरीद सकते हैं। ये प्लान 1 जीबी डेटा का ऑफर करता है। वहीं, अगर 1 जीबी और 1.5 जीबी से भी ज्यादा डेटा और वैलिडिटी चाहते हैं तो कंपनी के पास 33 रुपये वाला डेटा प्लान भी है।
Vi 33 Recharge Plan Details
33 रुपये वाला ये डेटा वाउचर आप लोगों को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ मिल जाएगा और ये प्लान एक के बजाय दो दिनों की वैलिडिटी देता है। ये प्लाम वीआई के 22 और 26 रुपए वाले प्लान से थोड़ा अलग है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 33 रुपये वाला प्लान आपको दो दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। लेकिन, एयरटेल का 33 रुपये वाला प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। डेटा दोनों ही प्लान्स में एक बराबर है।

Facebook



