विद्या वायर्स का शेयर निर्गम मूल्य से 12 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

विद्या वायर्स का शेयर निर्गम मूल्य से 12 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:20 PM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) विद्या वायर्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 52 के मुकबाले 12 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य 52 रुपये से 0.25 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 52.13 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि, बाद में शेयर में उछाल आया और यह 12.46 प्रतिशत चढ़कर 58.48 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य 52 रुपये के बराबर पर शुरुआत की। बाद में 12.40 प्रतिशत चढ़कर 58.45 रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,205.11 करोड़ रुपये रहा।

विद्या वायर्स लिमिटेड के 300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम(आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन शुक्रवार को 26.59 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने इसके लिए 48 से 52 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

कंपनी का आईपीओ 274 करोड़ रुपये के नए शेयर और 26 करोड़ रुपये के 50.01 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

विद्या वायर्स महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए ‘वाइंडिंग’ एवं चालकता उत्पादों की सबसे बड़ी विनिर्माताओं में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका