(फाइल फोटो के साथ)
जयपुर, 10 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी दल वार्ता के लिए नयी दिल्ली में है।
गोयल ने ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ उनके साथ बातचीत लगातार आगे बढ़ रही है। हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’
मंत्री ने साथ ही अमेरिकी आधिकारिक दल से मुलाकात करने का संकेत दिया।
इस समझौते के लिए अमेरिका के मुख्य वार्ताकार और दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच, भारत के मुख्य वार्ताकार एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव दर्पण जैन के साथ चर्चा करेंगे।
यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और अमेरिका समझौते की पहले चरण को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूसी कच्चे तेल की खरीद के कारण अतिरिक्त 25 प्रतिशत जुर्माना लगाए जाने के बाद अमेरिकी अधिकारियों की यह दूसरी यात्रा है।
अमेरिकी अधिकारियों ने आखिरी बार 16 सितंबर को भारत की यात्रा की थी।
भाषा निहारिका
निहारिका