Begger Fraud News: ठगों का शिकार बने भिखारी, 10 हजार रुपए से ज्यादा के पैसे उड़ा ले गए बदमाश, तरीका जानकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा

सीहोर से ताजा खबर सामने आई है, जहां भीख मांगने वालों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शहर के मंडी थाना क्षेत्र में कुछ शातिर बदमाशों ने चालाकी के साथ भीख मांग रहे लोगों को निशाना बनाया।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 01:16 PM IST

beggar loot news/ image source: meta AI

HIGHLIGHTS
  • भीख मांगने वालों से हुई ठगी करीब
  • नकली नोट थमा कर, असली नोट ले गए बदमाश
  • 3 भिखारियों से 8-10 हजार रु. की हुई ठगी

Begger Fraud News: सीहोर: सीहोर से ताजा खबर सामने आई है, जहां भीख मांगने वालों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शहर के मंडी थाना क्षेत्र में कुछ शातिर बदमाशों ने चालाकी के साथ भीख मांग रहे लोगों को निशाना बनाया।

भीख मांगने वालों से हुई ठगी

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने नकली नोट थमाकर असली नोट अपने पास रख लिए और इस तरह करीब 3 भिखारियों से 8-10 हजार रुपये की ठगी की। यह घटना इलाके में सुरक्षा और आर्थिक मामलों को लेकर चिंता का विषय बनी हुई है।

नकली नोट थमा कर, असली नोट ले गए बदमाश

Begger Fraud News:  जानकारी के मुताबिक, ठगी करने वाले बदमाश पहले भिखारियों से दोस्ताना अंदाज में संपर्क बनाते थे और धीरे-धीरे नकली नोट थमाकर असली रुपये अपने पास कर लेते थे। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें शुरुआत में यह समझ ही नहीं आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। मंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।

करीब 3 भिखारियों से 8-10 हजार रु. की हुई ठगी

Begger Fraud News:  थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और किसी भी शंका या धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। अधिकारियों ने बताया कि भिखारियों के साथ इस प्रकार की ठगी के मामले कम नहीं हैं, इसलिए सुरक्षा और जागरूकता जरूरी है। पुलिस अब ठगी के पैसे की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने न केवल भिखारियों की सुरक्षा को चुनौती दी है, बल्कि आम लोगों के बीच भी सतर्क रहने की आवश्यकता को उजागर किया है।

इन्हें भई पढ़ें :-

Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट की अहम बैठक हुई खत्म, इन अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद लगी मुहर, आप भी जानें यहां 

Rewa Accident News: 11 छात्राएं सड़क हादसे का शिकार! एडमिट कार्ड लेने जा रही थीं सभी, फिर ऑटो पलटा और मची चीख-पुकार