विजय कृष्णमूर्ति ने इंडिया आईएनएक्स के एमडी, सीईओ का पदभार संभाला
विजय कृष्णमूर्ति ने इंडिया आईएनएक्स के एमडी, सीईओ का पदभार संभाला
नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने शुक्रवार को कहा कि विजय कृष्णमूर्ति ने इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लिमिटेड (इंडिया आईएनएक्स) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
बीएसई लिमिटेड की सहायक कंपनी इंडिया आईएनएक्स ने 16 जनवरी, 2017 को अपनी व्यापारिक गतिविधियां शुरू कीं और यह गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थापित भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज है।
इससे पहले, कृष्णमूर्ति को बीएसई से इंडिया आईएनएक्स के अंतरिम सीईओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।
बीएसई ने बयान में कहा, ‘‘विजय कृष्णमूर्ति ने इंडिया आईएनएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) का पदभार संभाला है।’’
कृष्णमूर्ति के पास निवेश अनुसंधान एवं विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों के उत्पादों में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है, साथ ही उन्हें निश्चित आय बाजारों में विशेषज्ञता हासिल है।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



