विक्रम सोलर ने एनटीपीसी के लिये 140 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना चालू की

विक्रम सोलर ने एनटीपीसी के लिये 140 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना चालू की

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सौर ऊर्जा कंपनी विक्रम सोलर ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी के लिये उत्तर प्रदेश के कानपुर में 140 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजना चालू की है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कानपुर के बिल्हौर में 700 एकड़ में फैली, 140 मेगावाट की इस सौर परियोजना में 33/132 केवी के स्विचयार्ड (सबस्टेशन) भी शामिल है। इस परियोजना से सालाना 31.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है जिससे करीब 1,45,662 घरों को बिजली मिल सकेगी।

परियोजना का विकास एनटीपीसी ने किया है। कंपनी ने यह परियोजना प्रतिस्पर्धी बोली में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी से हासिल किया था।

विक्रम सोलर को यह परियोजना पूर्ण रूप से तैयार करने का ठेका मिला था।

कंपनी के अनुसार यह विक्रम सोलर और एनटीपीसी दोनों लिये उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण परियोजना है। यह राज्य में स्थापित अबतक की सबसे बड़ी क्षमता की परियोजना है।

विक्रम सोलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, साईंबाबा वटुकुरी ने कहा, “…इस परियोजना से भारत की हरित ऊर्जा क्रांति को गति मिलेगी। भारत में सौर ऊर्जा के उत्पादों को अपनाने में तेजी से वृद्धि के लिए हम अपने ग्राहकों को नई तकनीक से युक्त बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पाद और प्रदर्शन-आधारित समाधान प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद समय सीमा से पहले परियोजना को पूरा किया गया है और इसका श्रेय जमीनी स्तर पर काम करने वाली टीम को जाता है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर