विक्रान इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में 2,000 करोड़ रुपये की सौर परियोजनाओं का मिला ठेका

विक्रान इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में 2,000 करोड़ रुपये की सौर परियोजनाओं का मिला ठेका

विक्रान इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में 2,000 करोड़ रुपये की सौर परियोजनाओं का मिला ठेका
Modified Date: December 24, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: December 24, 2025 1:45 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) विक्रान इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में 600 मेगावाट की सौर परियोजनाओं को विकसित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।

विक्रान इंजीनियरिंग ने बुधवार को बयान में कहा कि ओनिक्स रिन्यूएबल्स से प्राप्त यह ठेका इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) आधार पर 12 महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा।

इसमें महाराष्ट्र में कई स्थानों पर फैले कुल 600 मेगावाट एसी (वैकल्पिक धारा) सौर परियोजनाओं के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण एवं चालू करने सहित सभी गतिविधियां शामिल हैं। इसमें सोलर पीवी मॉड्यूल और इनवर्टर जैसे प्रमुख घटकों की आपूर्ति भी शामिल है। ठेके का कुल मूल्य 2,035.26 करोड़ रुपये है।

 ⁠

विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड बिजली पारेषण एवं वितरण क्षेत्र की एक विविध ईपीसी कंपनी है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में