Vimta Labs Share Price: 20 साल बाद कंपनी का बड़ा कदम, बोनस शेयर और डिविडेंड का हो सकता है ऐलान – NSE: VIMTALABS, BSE: 524394
Vimta Labs Share Price: 20 साल बाद कंपनी का बड़ा कदम, बोनस शेयर और डिविडेंड का हो सकता है ऐलान
(Vimta Labs Share Price, Image Source: Meta AI)
- विमता लैब्स के शेयर 1170.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।
- दो दिन में शेयरों में 17% से ज्यादा की तेजी।
- कंपनी 20 साल में पहली बार बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है।
Vimta Labs Share Price: स्मॉलकैप फार्मा कंपनी विमता लैब्स के शेयरों में हाल ही में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को बीएसई पर इसके शेयर 11% के ज्यादा उछलकर 1170.80 रुपये पर पहुंच गए जो कि इसके अब तक के सबसे ऊंचे स्चर 1183 रुपये के बेहद करीब है। सिर्फ दो दिनों में ही कंपनी के शेयरों ने 17% से ज्यादा की छलांग लगाई है। वहीं, पिछले 8 दिन में शेयरों में कुल 35% की तेजी आई है। जिससे निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है।
बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा
कंपनी अपने शेयरधारकों को जल्द ही बोनस शेयर और डिविडेंड देने का तोहफा दे सकती है। विमता लैब्स ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि 28 अप्रैल सोमवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी। इस बैठक में बोनस शेयर जारी करने और डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो यह कंपनी की लिस्टिंग (दिसंबर 2005) के बाद पहली बर होगा कि शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेंगे।

शेयरों का शानदार प्रदर्शन
पिछले 5 सालों में विमता लैब्स के शेयरों में 1300% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 24 अप्रैल 2020 को यह शेयर 82.80 रुपये पर था, जबकि अब यह 1150.00 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 4 साल में 470%, 2 साल में 210% और 1 साल में 129% से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 1183 रुपये और लो 420 रुपये रहा है।
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
विमता लैब्स के लगातार बढ़ते शेयर और बोनस शेयर की संभावनाएं इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक मौका बना रही है। फार्मा सेक्टर में तेजी और कंपनी के मजबूत फंडामेंटल इसकी ग्रोथ को और मजबूत बना सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को कंपनी की अगली बोर्ड मीटिंग का इंतजार है, जहां बोनस और डिविडेंड से जुड़ा बड़ा ऐलान हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



