विपुल ऑर्गेनिक्स को पिगमेंट डाई की आपूर्ति के लिए टीएनपीएल से ठेका मिला

विपुल ऑर्गेनिक्स को पिगमेंट डाई की आपूर्ति के लिए टीएनपीएल से ठेका मिला

विपुल ऑर्गेनिक्स को पिगमेंट डाई की आपूर्ति के लिए टीएनपीएल से ठेका मिला
Modified Date: March 4, 2024 / 04:02 pm IST
Published Date: March 4, 2024 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) विशेष रसायन विनिर्माता विपुल ऑर्गेनिक्स ने सोमवार को कहा कि उसे टीएनपीएल से 7.15 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर लिमिटेड (टीएनपीएल) से यह ठेका नीले और बैंगनी पिगमेंट डाई की आपूर्ति के लिए मिला।

विपुल ऑर्गेनिक्स ने 2022 में पेपर डाई कारोबार में प्रवेश किया था।

 ⁠

कंपनी के कार्यकारी निदेशक मिहिर वी शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘दो साल के भीतर, हम कागज उद्योग के लिए पसंदीदा रंग आपूर्तिकर्ता बन गए हैं। उद्योग की जरूरतों को पूरा करना और अपने नये, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए पहचान बनाना रोमांचक है।’’

उन्होंने कहा कि विपुल ऑर्गेनिक्स अगले तीन साल में इस क्षेत्र से 50 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में