विपुल ऑर्गेनिक्स जल उपचार के लिए ‘मेमबरेन’ निर्माण के क्षेत्र में उतरी

विपुल ऑर्गेनिक्स जल उपचार के लिए ‘मेमबरेन’ निर्माण के क्षेत्र में उतरी

विपुल ऑर्गेनिक्स जल उपचार के लिए ‘मेमबरेन’ निर्माण के क्षेत्र में उतरी
Modified Date: June 26, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: June 26, 2025 3:00 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) विशेष रसायन कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड ने वैश्विक जल उपचार बाजार का लाभ उठाने के लिए ‘मेमबरेन’ निर्माण में विस्तार करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि यह कदम टिकाऊ प्रौद्योगिकियों में रणनीतिक विविधीकरण को दर्शाता है।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी मुख्य रूप से पिगमेंट और रंगों का काम करती है।

 ⁠

कंपनी के प्रबंध निदेशक विपुल पी. शाह ने बयान में कहा, ‘‘ यह कदम विशेष रसायनों में हमारी मुख्य ताकत एवं शून्य-तरल निर्वहन प्रौद्योगिकियों के साथ हमारे अनुभव पर आधारित है।’’

इस उद्यम की अगुवाई डॉ. वत्सल शाह करेंगे, जो प्रबंध निदेशक के पुत्र हैं।

विपुल ऑर्गेनिक्स गुजरात के सैखा में अपनी नई परियोजना में एक अलग इकाई स्थापित कर रही है। यह ‘मेमबरेन’ विकास तथा उत्पादन पर केंद्रित एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में