वोडा आइडिया के बोर्ड ने आदित्य बिड़ला समूह से 2,075 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी |

वोडा आइडिया के बोर्ड ने आदित्य बिड़ला समूह से 2,075 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

वोडा आइडिया के बोर्ड ने आदित्य बिड़ला समूह से 2,075 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

:   Modified Date:  April 6, 2024 / 08:41 PM IST, Published Date : April 6, 2024/8:41 pm IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड ने आदित्य बिड़ला समूह से 2,075 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है

कंपनी ने बताया कि इसके साथ ही आदित्य बिड़ला समूह की अधिकृत शेयर पूंजी को एक लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी भी दी गई है।

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी इन प्रस्तावों पर आठ मई को एक असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।

बोर्ड ने 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (4.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) के निर्गम मूल्य पर 139.54 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपने परिचालन को वित्तपोषित करने और कर्ज का बोझ कम करने के लिए करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)