वोडाफोन आइडिया को शेयरधारकों से 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिली

वोडाफोन आइडिया को शेयरधारकों से 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिली

वोडाफोन आइडिया को शेयरधारकों से 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिली
Modified Date: April 30, 2024 / 07:06 pm IST
Published Date: April 3, 2024 4:31 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयरधारकों ने प्रतिभूतियां जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

पूंजी जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए मंगलवार को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई गई थी।

वीआईएल ने बीएसई को ईजीएम मतदान के परिणाम के बारे में जानकारी दी, जिसमें ‘‘20,000 करोड़ रुपये की कुल राशि तक प्रतिभूतियां जारी करने’’ से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में कुल 99.01 प्रतिशत वोट डाले गए।

 ⁠

यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब कर्ज में डूबी कंपनी शेयर और ऋण के जरिये 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस कदम का मकसद प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की बराबरी करना है।

पूंजी जुटाने से वीआईएल को भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार करने में भी मदद मिलेगी, जहां वह जियो और भारती एयरटेल से बड़े अंतर से पीछे है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।