वोडाफोन-आइडिया के शेयर ने शुरुआती लाभ गंवाया, चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद
वोडाफोन-आइडिया के शेयर ने शुरुआती लाभ गंवाया, चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) का शेयर सोमवार को लगभग चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह बढ़त कंपनी द्वारा नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को तीन साल के लिए 4जी और 5जी नेटवर्क उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये के अनुबंध दिए जाने के बाद हुई।
बीएसई पर दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 11.73 प्रतिशत बढ़कर 11.71 रुपये पर पहुंच गया था। बाद में यह 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.83 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.86 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान यह 14 प्रतिशत बढ़कर 11.94 रुपये पर पहुंच गया था।
मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 1,502.39 लाख शेयरों का और एनएसई पर 16,824.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
यह इस वर्ष किसी भी भारतीय दूरसंचार कंपनी द्वारा दिया गया सबसे बड़ा सौदा है।
यह सौदा कंपनी की तीन-वर्षीय पूंजीगत व्यय योजना के क्रियान्वयन की दिशा में पहला कदम है। कंपनी ने पूर्व में कहा था कि वह तीन साल के दौरान 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा, “वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए लगभग 3.6 अरब डॉलर (लगभग 300 अरब रुपये) का एक बड़ा सौदा किया है। पूंजीगत व्यय कार्यक्रम का उद्देश्य 4जी आबादी के कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5जी पेश करना और डेटा वृद्धि के अनुरूप क्षमता बढ़ाना है।”
इन नए दीर्घकालिक सौदों के लिए आपूर्ति आगामी तिमाही में शुरू होगी।
बयान में कहा गया है कि कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता 1.2 अरब भारतीयों तक 4जी सेवाओं का विस्तार करना है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी ने निवेश चक्र शुरू कर दिया है। कंपनी ने वीआईएल 2.0 की यात्रा शुरू की है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
अनुराग

Facebook



