वोडाफोन आइडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 8,738 करोड़ रुपये हो गया

वोडाफोन आइडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 8,738 करोड़ रुपये हो गया

वोडाफोन आइडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 8,738 करोड़ रुपये हो गया
Modified Date: October 26, 2023 / 08:14 pm IST
Published Date: October 26, 2023 8:14 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 8,737.9 करोड़ रुपये हो गया।

वीआईएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी गई तिमाही नतीजों की सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 7,595.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

 ⁠

कंपनी को परिचालन से होने वाला एकीकृत राजस्व जुलाई-सितंबर तिमाही में 10,716.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा। पिछले साल की समान अवधि में इसने 10,655.5 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था।

वोडाफोन आइडिया अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद कर्ज के बोझ से निकल पाने में नाकाम रही है। इसका असर परिचालन क्षमताओं पर भी देखा गया है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में