वोल्टास का मुनाफा चौथी तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 236 करोड़ रुपये पर |

वोल्टास का मुनाफा चौथी तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 236 करोड़ रुपये पर

वोल्टास का मुनाफा चौथी तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 236 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2025 / 10:10 PM IST
,
Published Date: May 7, 2025 10:10 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने बुधवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा होकर 236 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 111 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में वोल्टास की कुल आय सालाना आधार पर 4,257 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,847 करोड़ रुपये हो गई।

वित्त वर्ष 2024-25 में टाटा समूह की कंपनी का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 834 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 248 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर सात रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)