वारी एनर्जीज ने सोलर इन्वर्टर की दो विनिर्माण इकाइयों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया
वारी एनर्जीज ने सोलर इन्वर्टर की दो विनिर्माण इकाइयों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) वारी एनर्जीज ने सोमवार को कहा कि उसने सोलर इन्वर्टर की दो विनिर्माण इकाइयों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है, जिनकी कुल क्षमता तीन गीगावाट से अधिक है।
कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई वारी पावर के माध्यम से गुजरात के सरोधी-वलसाड स्थित अपने कारखाने में सोलर इन्वर्टर की दो विनिर्माण इकाइयां स्थापित की हैं, जिनमें से प्रत्येक की वार्षिक क्षमता 1.525 गीगावाट है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सोलर इन्वर्टर लाइन की ये विनिर्माण इकाइयां 29 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से वाणिज्यिक परिचालन में आ गई हैं।
एक अलग बयान में कंपनी ने कहा कि स्वीकृत मॉडल एवं विनिर्माताओं की सूची (एएलएमएम) के तहत स्वीकृत क्षमता बढ़कर 20.17 गीगावाट हो गई है, जिसमें इंडोसोलर की 3.73 गीगावाट क्षमता शामिल है।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की एएलएमएम पहल स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देकर, आयात पर निर्भरता घटाकर और नए रोजगार सृजित कर भारत के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण को समर्थन देती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



