वारी सोलर की अमेरिकी इकाई को 288 मेगावाट के सौर पैनल का मिला ठेका
वारी सोलर की अमेरिकी इकाई को 288 मेगावाट के सौर पैनल का मिला ठेका
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) वारी एनर्जीज की अमेरिकी इकाई वारी सोलर अमेरिकाज इंक को अमेरिका की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सबांसी रिन्यूएबल्स से 288 मेगावाट के सौर पैनल का ठेका मिला है। कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी बयान के अनुसार, वह शेयर बाजार को यह ठेका मिलने की जानकारी पांच दिसंबर को पहले ही दे चुका है।
इसमें कहा गया कि यह ठेका टेक्सास में दो बड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं, वाको स्थित पेपर सौर परियोजना और ब्रैशियर स्थित लकी-7 सौर परियोजना में बांटा गया है।
यह वारी का पहला ठेका है जिसमें 620 वाट क्षमता वाले ‘बाइफेशियल सोलर मॉड्यूल’ लगाए जाएंगे।
भाषा योगेश निहारिका
निहारिका

Facebook



