वारबर्ग पिन्कस ने होम फर्स्ट फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत बढ़ाकर 30.62 प्रतिशत की

वारबर्ग पिन्कस ने होम फर्स्ट फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत बढ़ाकर 30.62 प्रतिशत की

वारबर्ग पिन्कस ने होम फर्स्ट फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत बढ़ाकर 30.62 प्रतिशत की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 14, 2021 6:39 am IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस ने आवास ऋण कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत बढ़ाकर 30.62 प्रतिशत कर ली है। होम फर्स्ट फाइनेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जल्द आने वाला है।

हालांकि, वारबर्ग पिन्कस ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। इस सौदे को भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में मंजूरी दी थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार निजी इक्विटी कंपनी ने होम फर्स्ट फाइनेंस के मौजूदा शेयरधारकों से अतिरिक्ति हिस्सेदारी खरीदी है।

 ⁠

बयान में कहा गया है, ‘‘इस सौदे से होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयरधारकों के आधार का विविधीकरण होगा और कंपनी की वृद्धि के प्रति उनका भरोसा बढ़ेगा।’’

उल्लेखनीय है कि होम फर्स्ट फाइनेंस जल्द करीब 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में