राजधानी में 24 घंटे होगी ऑनलाइन खाने की डिलीवरी, उपराज्पाल ने दी मंजूरी
More than 300 establishments will be operational 24 hours: राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही गोदामों में हर दिन 24 घंटे परिचालन होगा
Online food delivery will be 24 hours in Rajdhani
नई दिल्ली। More than 300 establishments will be operational 24 hours: राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही गोदामों में हर दिन 24 घंटे परिचालन होगा। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना का मसौदा जारी किया है और इसपर सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। अधिसूचना पर हितधारकों से नोटिस के प्रकाशन से 15 दिनों के भीतर सुझाव देने को कहा गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पिछले हफ्ते ऑनलाइन खरीदारी और आपूर्ति की दुकानों, होटल, रेस्तरां, परिवहन सुविधाओं और गोदामों सहित 300 से अधिक प्रतिष्ठानों के आवेदनों को मंजूरी दी थी। इन प्रतिष्ठानों ने हर दिन 24 घंटे परिचलान की अनुमति मांगी थी।
More than 300 establishments will be operational 24 hours: उपराज्यपाल के इस फैसले के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है। दिल्ली दुकान और स्थापना अधिनियम 1954 की धारा 15 और 16 के तहत शहर में दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कामकाज की अवधि की वकालत की गई है। अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से व्यापारियों को फायदा होगा और राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
‘ग्रीन जोन’ में धड़ाधड़ दागे गए नौ रॉकेट, दहशत में आए क्षेत्रवासी, जानें मामला
More than 300 establishments will be operational 24 hours: श्रम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मसौदे में कहा गया है कि कर्मचारियों को किसी भी दिन नौ घंटे से अधिक और सप्ताह में 48 घंटे से अधिक काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक, किसी भी कर्मचारी को सिर्फ रात की पाली में काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि ऐसे कई आवेदन 2016 से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कारोबार में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



