वेलस्पन कॉर्प को मिले 777 करोड़ रुपये के ठेके

वेलस्पन कॉर्प को मिले 777 करोड़ रुपये के ठेके

वेलस्पन कॉर्प को मिले 777 करोड़ रुपये के ठेके
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 18, 2021 8:32 am IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे विदेशी और घरेलू बाजारों से 777 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी ने बीएसई को बताया, ‘‘हमें लगभग 93 केएमटी (किलोमीट्रिक टन) के 777 करोड़ रुपये के मूल्य के कई ठेके मिले हैं। इसमें पश्चिम एशिया के एक बड़े ग्राहक से प्राप्त लगभग 50 केएमटी का एक ठेका भी शामिल है।’’

कंपनी ने कहा कि इन ठेकों के साथ ही उसका ऑर्डर बुक 586 केएमटी का हो गया है। इनका कुल मूल्य 5,300 करोड़ रुपये है।

 ⁠

कंपनी का शेयर बीएसई में 2.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 133.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

भाषा सुमन सुमन

सुमन


लेखक के बारे में