वैश्विक व्यापार सम्मेलन से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने चंडीगढ़ में रोडशो किया
वैश्विक व्यापार सम्मेलन से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने चंडीगढ़ में रोडशो किया
चंडीगढ़, चार नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में वैश्विक व्यवसाय शिखर सम्मेलन से पहले यहां एक रोडशो किया। पंजाब के उद्योगों का ध्यान आकर्षित करने और निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए यह रोडशो किया गया।
बंगाल वैश्विक व्यवसाय शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) का 7वां संस्करण इस साल 21-22 नवंबर को होगा।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एसोचैम के सहयोग से पश्चिम बंगाल सरकार ने पंजाब के व्यापारिक हितधारकों के साथ चर्चा की।
पश्चिम बंगाल के वित्त विभाग के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने इस मौके पर कहा कि आरबीआई के एक अध्ययन से पता चला है कि शुद्ध मूल्यवर्धन के मामले में पश्चिम बंगाल चौथा सबसे बड़ा राज्य है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



