वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 62 प्रतिशत घटा

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 62 प्रतिशत घटा

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 62 प्रतिशत घटा
Modified Date: July 23, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: July 23, 2025 5:06 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) रेस्तरां शृंखला मैकडोनाल्ड्स का पश्चिम एवं दक्षिण भारत में संचालन करने वाली वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 63 प्रतिशत गिरकर 1.22 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.25 करोड़ रुपये रहा था।

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी बिक्री हालांकि 6.45 प्रतिशत बढ़कर 653.25 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 613.64 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

जून तिमाही में वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का कुल खर्च 7.43 प्रतिशत बढ़कर 662.78 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) जून तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 664.44 करोड़ रुपये रही है।

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड ने आलोच्य तिमाही में नौ रेस्तरां जोड़े। इसके साथ ही 71 शहरों में इसके कुल 444 रेस्तरां हो गए हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में