What is Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की शुरुआत.. अगर आप भी हुए है इस तारीख से पहले रिटायर तो फ़ौरन कर दें अप्लाई, देखें फायदे

इस योजना के लिए अप्लाई दोनों ही यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है। अगर आप निजी उपस्थिति के साइज क्लेम करना चाहते हैं, तो आपको एक फॉर्म भरकर उस ऑफिस में सबमिट करना होगा।

What is Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की शुरुआत.. अगर आप भी हुए है इस तारीख से पहले रिटायर तो फ़ौरन कर दें अप्लाई, देखें फायदे

What is Unified Pension Scheme? | Image- Business Today FILE

Modified Date: May 28, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: May 28, 2025 3:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1. बिना पुरानी स्कीम सरेंडर किए मिलेगा नया लाभ
  • 2. तीन बड़े फायदे: एकमुश्त भुगतान, मासिक टॉप-अप और बकाया पर ब्याज
  • 3. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025

What is Unified Pension Scheme?: नई दिल्ली: सरकार ने आम वरिष्ठ नागरिकों के बचत और उनके फ्यूचर प्लान को देखते हुए एक नई स्कीम यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम की शुरुआत की है। इस नए स्कीम का फायदा 31 मार्च या उससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारी और UPS का लाभ पा सकते हैं। लेकिन, इन लाभों का दावा करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2025 है।

Read More: Shahdol Blind Murder Case: मजदूरी के पांच सौ रुपये ने छीन ली जिंदगी.. रेत कारोबारी हत्याकांड में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम?

इस नए स्कीम की सबसे ख़ास और अहम बात यह है कि इस नए स्कीम को एडॉप्ट करने पर आपको अपनी पुराणी स्कीम सरेंडर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आम लोगों तक पहुँचाने और उनकी समझ के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) अपनी वेबसाइट पर वेबिनार भी आयोजित कर रहा है। इस वेबिनार के जरिये कोई भी योजना से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

 ⁠

UPS के तहत क्या बेनिफिट मिलेंगे?

What is Unified Pension Scheme?: इस पूरे स्कीम की सबसे आकर्षक फैक्टर की बात करें तो आम आम निवेशक को तीन सबसे बड़े फायदे होंगे। इनमें पहला एकमुश्त पेमेंट का है। योजना के मुताबिक़ जितना आपका आखिरी मूल वेतन और डीए था, उसका 1/10 भाग, हर छह महीने की सर्विस के लिए जमा होगा। दूसरा मंथली टॉप-अप की स्कीम है। एनपीएस के तहत मिल रही पेंशन को घटाकर, बाकी जो राशि बनेगी, वो हर महीने आपके कहते में आ सकेगा। इसका तीसरा और आखिर फायदा पिछले बकाये से जुड़ा है। इन फायदों पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के तय दर के आधार पर ब्याज भी मिलेगा।

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

कैसे करे अप्लाई?

इस योजना के लिए अप्लाई दोनों ही यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है। अगर आप निजी उपस्थिति के साइज क्लेम करना चाहते हैं, तो आपको एक फॉर्म भरकर उस ऑफिस में सबमिट करना होगा। यह फॉर्म आपको www.npscra.nsdl.co.in/ups.php पर उपलब्ध है। इस योजना में अप्लाई का दूसरा ऑनलाइन तरीका यह है कि आप www.npscra.nsdl.co.in/ups.php वेबसाइट पर जाएं। वहां ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसे जमा कर दें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown