Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Shahdol Blind Murder Case Solved || Image- IBC24 News File
Shahdol Blind Murder Case Solved: शहडोल: जिले में बीते दिनों हुए अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपियों ने महज पांच सौ रूपये के लिए रेत कारोबारी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।
दरअसल सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ में 23 मई को रेत कारोबारी मनोज सिंह का शव घर के भीतर खून से लथपथ मिला था। घटना कि जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। जाँच में ये बात सामने आया कि मृतक के साथ पंकज बैगा और भास्कर बैगा अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पहुंचे थे, लेकिन मृतक मनोज सिंह पैसा देने से मना कर दिया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने देखा कि मनोज सिंह के पास दो-दो सौ की नोट की गड्डी होने के बाद भी पैसा नही दे रहा है। इस दौरान नशे में धुत्त थे।
Shahdol Blind Murder Case Solved: आरोपियों को पता था कि मनोज सिंह घर पर अकेला रहता है, जिसके बाद आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से रात 11 बजे फिर पहुंचे और अपनी मोटर साइकिल दूर खड़ा कर दोनों घर के अंदर घुसे। आरोपियों ने रोटी बनाने वाले पटा से सिर पर वार किया। इस हत्या के बाद दोनों पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की, पुलिस ने आरोपी पंकज उर्फ़ पिंटू बैगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हजार रुपए बरामद किया है। जबकि दूसरा आरोपी भास्कर बैगा बाकी के पैसे लेकर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।