Shahdol Blind Murder Case: मजदूरी के पांच सौ रुपये ने छीन ली जिंदगी.. रेत कारोबारी हत्याकांड में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

आरोपियों को पता था कि मनोज सिंह घर पर अकेला रहता है, जिसके बाद आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से रात 11 बजे फिर पहुंचे और अपनी मोटर साइकिल दूर खड़ा कर दोनों घर के अंदर घुसे।

Shahdol Blind Murder Case Solved || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • शहडोल में रेत कारोबारी के हत्या का खुलासा
  • 500 रुपये मजदूरी नहीं देने पर उतारा था मौत केघाट
  • पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में

Shahdol Blind Murder Case Solved: शहडोल: जिले में बीते दिनों हुए अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपियों ने महज पांच सौ रूपये के लिए रेत कारोबारी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

दरअसल सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ में 23 मई को रेत कारोबारी मनोज सिंह का शव घर के भीतर खून से लथपथ मिला था। घटना कि जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। जाँच में ये बात सामने आया कि मृतक के साथ पंकज बैगा और भास्कर बैगा अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पहुंचे थे, लेकिन मृतक मनोज सिंह पैसा देने से मना कर दिया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने देखा कि मनोज सिंह के पास दो-दो सौ की नोट की गड्डी होने के बाद भी पैसा नही दे रहा है। इस दौरान नशे में धुत्त थे।

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

Shahdol Blind Murder Case Solved: आरोपियों को पता था कि मनोज सिंह घर पर अकेला रहता है, जिसके बाद आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से रात 11 बजे फिर पहुंचे और अपनी मोटर साइकिल दूर खड़ा कर दोनों घर के अंदर घुसे। आरोपियों ने रोटी बनाने वाले पटा से सिर पर वार किया। इस हत्या के बाद दोनों पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की, पुलिस ने आरोपी पंकज उर्फ़ पिंटू बैगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हजार रुपए बरामद किया है। जबकि दूसरा आरोपी भास्कर बैगा बाकी के पैसे लेकर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

1. शहडोल में अंधी हत्या कब और कहाँ हुई थी?

यह हत्या 23 मई को सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में हुई थी, जहाँ रेत कारोबारी मनोज सिंह का शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला था।

2. हत्या का कारण क्या था और आरोपी कौन हैं?

हत्या का कारण मात्र ₹500 की मजदूरी को लेकर विवाद था। आरोपी पंकज उर्फ पिंटू बैगा और भास्कर बैगा ने मिलकर रेत कारोबारी की हत्या कर दी थी।

3. पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने एक आरोपी पंकज बैगा को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹1,000 बरामद किए हैं। दूसरा आरोपी भास्कर बैगा फरार है, जिसकी तलाश जारी है।