Swiggy Bolt Service: महज 10 मिनट में होगी फ़ूड की ऑनलाइन डिलीवरी.. स्विगी ने शुरू की रैपिड सर्विस ‘बोल्ट’.. ये आइटम्स है इस सेवा में शामिल

What items are included in Swiggy's Bolt service? स्विगी ने 10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली सेवा ‘बोल्ट’ शुरू की

Swiggy Bolt Service: महज 10 मिनट में होगी फ़ूड की ऑनलाइन डिलीवरी.. स्विगी ने शुरू की रैपिड सर्विस ‘बोल्ट’.. ये आइटम्स है इस सेवा में शामिल

What items are included in Swiggy's Bolt service?

Modified Date: October 4, 2024 / 11:21 pm IST
Published Date: October 4, 2024 10:22 pm IST

What items are included in Swiggy’s Bolt service?: नयी दिल्ली: ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच स्विगी ने शुक्रवार को 10 मिनट में खाद्य और पेय पदार्थ की आपूर्ति करने वाली सेवा ‘बोल्ट’ शुरू करने की घोषणा की। स्विगी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली है। यह सेवा छह प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा।

Raigarh SP Karyalay Bhavan: ढाई करोड़ की लागत से बनेगा एसपी कार्यालय का भवन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया भूमिपूजन

बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से त्वरित भोजन वितरण सेवा प्रदान करता है। स्विगी ने कहा, “आने वाले हफ्तों में यह सेवा और क्षेत्रों में भी लाई जाएगी।” बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है। स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

 ⁠

#BigPictureWithRKM: कैसा है ‘हरियाणा का सियासी हाल?’.. गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस क्या वाकई बनाएगी सरकार या BJP के लिए बाकी है उम्मीद?.. देखें पूरा चुनावी बिग पिक्चर

Image

What items are included in Swiggy’s Bolt service? कंपनी ने बताया कि विशेष रूप से, डिलीवरी पार्टनर (आपूर्ति भागीदारों) को बोल्ट और नियमित ऑर्डर के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। इसका मतलब है कि डिलीवरी समय के आधार पर उन्हें न तो दंडित किया जाता है और न ही प्रोत्साहन दिया जाता है। स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा, “बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है। दस साल पहले, स्विगी ने औसत प्रतीक्षा समय को 30 मिनट तक कम करके खाद्य वितरण में क्रांति ला दी थी। अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं…।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown