WhatsApp का सर्वर डाउन, मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही है परेशानी

WhatsApp का सर्वर डाउन, मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही है परेशानी! WhatsApp server down across the country

  •  
  • Publish Date - October 25, 2022 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नईदिल्ली। WhatsApp server down देशभर में मंगलवार को वाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। दोपहर करीब 12.50 बजे सर्वर डाउन होने से यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है। सर्वर डाउन हुए 30 मिनट से ज्यादा का समय हो चुका है। लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Read More: मैच हारते ही पाकिस्तान में टूटने लगे टीवी, विरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने याद दिलाया बाप-बाप होता है

जानकारी के अनुसार भारत में गई लोग इसकों एक्सेस नहीं कर पा रहे है। लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं।WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है। इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं। WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक