व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी घटाकर 20 प्रतिशत करने की योजना

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी घटाकर 20 प्रतिशत करने की योजना

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी घटाकर 20 प्रतिशत करने की योजना
Modified Date: January 30, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: January 30, 2025 4:38 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) अमेरिकी घरेलू उपकरण विनिर्माता व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने अपनी भारतीय इकाई व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 20 प्रतिशत तक करने की योजना बनाई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि हिस्सेदारी 2025 के मध्य से अंत तक घटाई जाएगी।

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने पिछले साल फरवरी में थोक सौदे में व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में अपनी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी। इस सौदे से कंपनी ने लगभग 46.8 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

 ⁠

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की इस समय व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उसे प्रस्तावित बिक्री के पूरा होने के बाद भी भारतीय इकाई में सबसे बड़ा शेयरधारक बने रहने की उम्मीद है।

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष, मुख्य वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी और व्हर्लपूल एशिया के अध्यक्ष जेम्स पीटर्स ने कहा, “व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने 2025 के मध्य से अंत तक व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड (व्हर्लपूल इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर लगभग 20 प्रतिशत करने की योजना की घोषणा की है।”

उन्होंने कहा कि व्हर्लपूल इंडिया, व्हर्लपूल कॉरपोरेशन का एक प्रमुख हिस्सा बनी रहेगी। ‘कंपनी का मानना है कि व्हर्लपूल इंडिया के पास वृद्धि के लिए एक मजबूत दीर्घकालिक अवसर है।’

भाषा पाण्डेय अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में