स्टार्टअप कंपनी व्हाइटहैट जूनियर साल के अंत तक 13000 शिक्षकों की करेगी भर्ती, जानिए पूरी खबर
स्टार्टअप कंपनी व्हाइटहैट जूनियर साल के अंत तक 13000 शिक्षकों की करेगी भर्ती, जानिए पूरी खबर
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने साल के अंत तक अपने मंच पर कुल शिक्षकों की संख्या 20,000 करने की बुधवार को जानकारी दी। अभी कंपनी के मंच पर 7,000 से अधिक शिक्षक उपलब्ध हैं।
read more: सरकार ने पबजी समेत 118 अन्य मोबाइल ऐप पर लगाया प्रतिबंध
हाल ही में बायजूस ने व्हाइटहैट जूनियर का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह देश में महिला शिक्षकों के आधार को बढ़ा रही है। उसकी योजना साल के अंत तक प्रतिदिन 220 शिक्षकों को जोड़ने की है। कंपनी ने कहा कि भारत समेत कई अन्य देश जैसे कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में छात्रों की बढ़ती संख्या के अनुरूप वह शिक्षकों की गिनती बढ़ा रही है।
read more: 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय, JEE-NEET और NDA के…
व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी करन बजाज ने कहा, ‘‘कोविड-19 जैसे संकट के समय पठन-पाठन के तौर-तरीकों में डिजिटल शिक्षा और नवोन्मेष ने शिक्षा के र्स्वणकाल को वापस लाया है। अभिभावक भी ऑनलाइन सीखने-सिखाने के विचार को गर्मजोशी से अपना रहे हैं और इसे लेकर पूरा समर्थन दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षक उसके उत्पादों की रीढ़ हैं।
read more: 10वीं-12वीं के सिलेबस में होगी 30-40 प्रतिशत की कटौती, ऑनलाइन संचाल…

Facebook



