हीरा हो सकेगा सबके लिए, 900 रुपए करने होंगे खर्च

हीरा हो सकेगा सबके लिए, 900 रुपए करने होंगे खर्च

हीरा हो सकेगा सबके लिए, 900 रुपए करने होंगे खर्च
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: August 10, 2017 2:37 pm IST

हीरों का हार खरीदना अब और आसान हो सकेगा हीरा आम आदमी के बस में हो इसके आपको मात्र 900 रुपये खर्च करने होंगे. जिसके बाद आपको 30 सेंट 50 सेंट और 100 सेंट के शुद्ध कैरेट का डायमंड का हार मिल सकेगा. 

हाल में सेबी ने इंडियन कॉमोडिटी एक्सचेंज को मंजूरी दी है, जो हीरा खरीदने के लिए खुदरा उपभोक्ताओं के लिए एसआईपी शुरू करने जा रहा है। इस स्कीम के तहत 30 सेंट का हीरा खरीदने के लिए हर महीने 900 रुपये खर्च करने होंगे।

पैसा 2.5 साल तक जमा करना होगा। अभी तक भारतीय निवेशक केवल म्युचुअल फंड और गोल्ड को एसआईपी के जरिए खरीद सकते थे। हालांकि विश्व में पहली बार ऐसा होगा कि हीरा भी इस तरह से खरीदा जा सकेगा। 

 ⁠

डायमंड एसआईपी स्कीम के तहत, पहले ब्रोकर के जरिए डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा और केवाईसी पूरी करनी होगी। इसके साथ ही ब्रोकर के पास कुछ पैसे भी जमा करने होंगे। इसके साथ ही ब्रोकर को बताना होगा कि वो महीने की कौन सी तारीख को उसके लिए डीमैट फॉर्म में हीरे खरीदे। 


लेखक के बारे में