विप्रो का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 11.7 प्रतिशत घटकर 2,694 करोड़ रुपये पर

विप्रो का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 11.7 प्रतिशत घटकर 2,694 करोड़ रुपये पर

विप्रो का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 11.7 प्रतिशत घटकर 2,694 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 12, 2024 / 05:07 pm IST
Published Date: January 12, 2024 5:07 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.74 प्रतिशत घटकर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था।

विप्रो की एकीकृत आय भी समीक्षाधीन तिमाही में 4.4 प्रतिशत घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,229 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी के आईटी सेवा खंड की आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में 4.5 प्रतिशत घटकर 22,150.8 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,196 करोड़ रुपये रही थी।

विप्रो ने कहा कि उसे उम्मीद है कि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में आईटी सेवा कारोबार खंड से आमदनी 261.5 करोड़ डॉलर (लगभग 21,845 करोड़ रुपये) से 266.9 करोड़ डॉलर (लगभग 22,296 करोड़ रुपये) के बीच रहेगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में