विप्रो की 9,500 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को बोर्ड की मंजूरी

विप्रो की 9,500 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को बोर्ड की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो के निदेशक मंडल ने 400 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 9,500 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंगलवार को मंजूरी दी ।

इससे एक सप्ताह पहले विप्रो की प्रतिद्वंद्वी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 3,000 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना की घोषणा की थी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में विप्रो ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 400 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 23.75 करोड़ इक्वटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी पुनर्खरीद पर 9,500 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी। ।

यह 30 सितंबर, 2020 को कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 4.16 प्रतिशत के बराबर है। बीएसई में मंगलवार को कंपनी का शेयर भाव 375.5 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह पुनर्खरीद इसकी तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक मूल्य पर की जाएगी।

विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल ने एक बयान में कहा कि पहली छमाही में कंपनी के पास देनदारी मुक्त नकद धन (मुक्त नकदी) शुद्ध लाभ के 160.7 प्रतिशत के बराबर थी। उन्होंने कहा, ‘‘शेयर पुनर्खरीद की घोषणा शेयरधारकों को मजबूत प्रतिफल प्रदान करने के हमारे सिद्धान्त के अनुरूप है।’’

पिछले साल विप्रो ने 325 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 32.31 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की थी। यह पुनर्खरीद कार्यक्रम 10,500 करोड़ रुपये का था। इससे पहले विप्रो ने 2017 में 11,000 करोड़ रुपये और 2016 में 2,500 करोड़ रुपये के पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा की थी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

शीर्ष 5 समाचार