मेट्रो एजी से करार के बाद विप्रो का शेयर छह प्रतिशत चढ़ा
मेट्रो एजी से करार के बाद विप्रो का शेयर छह प्रतिशत चढ़ा
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) विप्रो के शेयर में बुधवार को करीब छह प्रतिशत का उछाल आया।
आईटी क्षेत्र की कंपनी ने मेट्रो एजी के साथ 70 करोड़ डॉलर के डिजिटल एवं आईटी भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे कंपनी के शेयर चढ़ गए।
इस करार के तहत जर्मनी की होलसेल कंपनी के 1,300 कर्मचारी विप्रो के साथ जुड़ेगे।
बीएसई में कंपनी का शेयर 5.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 385.40 रुपये पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 6.48 प्रतिशत के लाभ से 387.60 रुपये के अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 5.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 384.95 रुपये पर पहुंच गया।
विप्रो ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह करार पहले पांच साल के लिए और कुल 70 करोड़ डॉलर का है। इसे चार साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
भाषा अज अजय मनोहर
मनोहर

Facebook



