विप्रो की इकाई करेगी जर्मन कंपनी का अधिग्रहण

विप्रो की इकाई करेगी जर्मन कंपनी का अधिग्रहण

विप्रो की इकाई करेगी जर्मन कंपनी का अधिग्रहण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: July 11, 2022 6:42 pm IST

बेंगलुरु, 11 जुलाई (भाषा) विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के औद्योगिक स्वचालन कारोबार विप्रो पेरी ने जर्मनी की कंपनी होशरेनर के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की सोमवार को घोषणा की।

विप्रो ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। हालांकि उसने सौदे से जुडे वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया।

इस बयान के मुताबिक, विप्रो पेरी के लिए यह अधिग्रहण यूरोप में समूह के रणनीतिक विकास की दिशा में एक अहम कदम होगा।

 ⁠

वर्ष 1973 से ही संचालित होशरेनर स्वचालन प्रौद्योगिकी में खुद को एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता के तौर पर स्थापित किया हुआ है। यह कई अग्रणी वाहन विनिर्माताओं के लिए ‘असेंबली सिस्टम’ की भी आपूर्ति करती है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में