पेशकश के 20 दिनों के भीतर हुंदई के आई20 की बुकिंग 20 दिनों में 20,000 हुई

पेशकश के 20 दिनों के भीतर हुंदई के आई20 की बुकिंग 20 दिनों में 20,000 हुई

पेशकश के 20 दिनों के भीतर हुंदई के आई20 की बुकिंग 20 दिनों में 20,000 हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 20, 2020 4:30 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि इसकी नई आई-20 प्रीमियम हैचबैक को बाजार में लॉन्च होने के 20 दिनों के भीतर 20,000 बुकिंग मिली है।

कंपनी ने कहा कि उसने त्योहारी सत्र के दौरान ग्राहकों को इस कार की 4,000 इकाई की बिक्री की।

एचआईएमएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘हमें 20 दिनों में 20,000 बुकिंग के साथ नये आई-i20 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है और 4,000 से अधिक ग्राहकों ने दिवाली के मौसम में हमसे इस नवीनतम ब्लॉकबस्टर उत्पाद की डिलीवरी ली है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि 85 फीसदी से अधिक ग्राहकों ने स्पोर्ट्ज और इससे ऊपर के विकल्प चुने हैं, जो नए आई-20 पर दी जाने वाली उन्नत तकनीकों के लिए मजबूत मांग को प्रदर्शित करता है।

एचएमआईएल ने इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ और वोक्सवैगन डियो जैसी कारों की पसंद का मुकाबला करने के लिए ऑल-न्यू i20 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में