प्रतिदिन 100 किलोमीटर राजमार्ग बनाने के लक्ष्य पर काम जारी: गडकरी |

प्रतिदिन 100 किलोमीटर राजमार्ग बनाने के लक्ष्य पर काम जारी: गडकरी

प्रतिदिन 100 किलोमीटर राजमार्ग बनाने के लक्ष्य पर काम जारी: गडकरी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 03:35 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 3:35 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारत के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है और उनका लक्ष्य देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है।

गडकरी ने एआईएमए के 10वें राष्ट्रीय नेतृत्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 18 महीनों में भारत का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए बुनियादी ढांचे के विकास का बहुत महत्व है… मैं देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करने के लिए काम कर रहा हूं।’’

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि राजमार्ग मंत्रालय आने वाले वर्षों में कुल 25,000 किलोमीटर के दो और चार लेन वाले राजमार्ग बनाएगा।

गडकरी ने कहा, ‘‘राजमार्ग परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है।’’

देश में राजमार्ग निर्माण की गति 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)