विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 70 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण मंजूर किया

विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 70 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण मंजूर किया

विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 70 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण मंजूर किया
Modified Date: December 20, 2025 / 04:54 pm IST
Published Date: December 20, 2025 4:54 pm IST

इस्लामाबाद, 20 दिसंबर (भाषा) विश्व बैंक ने शनिवार को पाकिस्तान के लिए 70 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण को मंजूरी दे दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान की व्यापक आर्थिक स्थिरता और सेवा वितरण को समर्थन देने के लिए शुरू की गई एक बहुवर्षीय पहल के तहत यह राशि दी जाएगी।

डॉन अखबार की खबर के अनुसार यह राशि विश्व बैंक के समावेशी विकास के लिए सार्वजनिक संसाधन – बहु-चरणीय योजनाबद्ध कार्यपद्धति (पीआरआईडी-एमपीए) के तहत जारी की जाएगी। इस राशि में 60 करोड़ डॉलर संघीय कार्यक्रमों के लिए और 10 करोड़ डॉलर सिंध प्रांत में एक प्रांतीय कार्यक्रम के समर्थन के लिए खर्च किए जाएंगे।

यह मंजूरी अगस्त में पंजाब में प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक द्वारा दिए गए 4.79 करोड़ डॉलर के अनुदान के बाद मिली है।

 ⁠

विश्व बैंक की निदेशक (पाकिस्तान) बोलोरमा आम्गाबाजार ने एक बयान में कहा, ”पाकिस्तान के समावेशी और स्थायी विकास के लिए अधिक घरेलू संसाधनों को जुटाना और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उनका उपयोग प्रभावी और पारदर्शी ढंग से हो ताकि लोगों के लिए परिणाम मिल सकें।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में