यामाहा 2026 के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित 10 मॉडल पेश करेगी
यामाहा 2026 के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित 10 मॉडल पेश करेगी
मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) जापान की दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा 2026 के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित 10 नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी और यामाहा मोटर इंडिया समूह के चेयरमैन इटारू ओटानी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
यामाहा ने मंगलवार को दो इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित चार नए मॉडल पेश किए।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारतीय दोपहिया बाजार में वृद्धि जारी रहेगी, खासकर मध्यम आय वर्ग के बढ़ते रुझान के कारण ऐसा होगा।’’
वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि यामाहा भारतीय बाजार को कैसे देखती है।
ओटानी ने कहा कि यामाहा भारत में स्कूटर के साथ ही प्रीमियम और डीलक्स मोटरसाइकिल खंड पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘भारत यामाहा की वैश्विक वृद्धि रणनीति का प्रमुख केंद्र है और यह एक ऐसा बाजार है जहां हम प्रीमियम और इलेक्ट्रिक वाहन, दोनों क्षेत्रों में अपार संभावनाएं देखते हैं।’’
यामाहा 2026 के अंत तक भारत में 10 नए मॉडल पेश करेगी। ओटानी ने बताया कि इन 10 नए उत्पादों में मंगलवार को पेश किए गए चार उत्पाद भी शामिल हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



