यस बैंक ने बानोदकर को पदोन्नत कर सीएफओ बनाया, अदलखा एचआर प्रमुख नियुक्त

यस बैंक ने बानोदकर को पदोन्नत कर सीएफओ बनाया, अदलखा एचआर प्रमुख नियुक्त

यस बैंक ने बानोदकर को पदोन्नत कर सीएफओ बनाया, अदलखा एचआर प्रमुख नियुक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: December 30, 2020 1:57 pm IST

मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) यस बैंक ने अपने दो वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नत कर उन्हें मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख नियुक्त किया है।

संकट में फंसे यस बैंक को मार्च में रिजर्व बैंक ने ‘डूबने से बचाया’ था।

अब बैंक में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बहुलांश हिस्सेदारी है। बैंक ने निरंजन बानोदकर को समूह सीएफओ और अनुराग अदलखा को समूह के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया है।

 ⁠

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि इन नियुक्तियों को नामांकन और पारितोषिक समिति तथा ऑडिट समिति की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है।

नए एचआर प्रमुख देवदत्ता कुरेन का स्थान लेंगे जो जल्द सेवानिवृत्त हो रहे हैं। दोनों नियुक्तियां एक जनवरी से प्रभावी होंगी।

भाषा अजय अजय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में