You can become owner of LIC, just so much money will invested in IPO

आप भी बन सकते हैं एलआईसी का मालिक, IPO में लगाने होंगे बस इतने पैसे

आप भी बन सकते हैं एलआईसी का मालिक, IPO में लगाने होंगे बस इतने पैसे : You can become owner of LIC, just so much money will invested in IPO

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : April 27, 2022/1:14 pm IST

मुंबई : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने बुधवार को अपने आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया।

read more : रूस के हमले के कारण यूक्रेन फुटबॉल लीग ने सत्र के समापन की घोषणा की

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) चार मई को खुलेगा और इसका आकार 21,000 करोड़ रुपये है। सरकार को बोली के ऊपरी छोर पर करीब 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

read more : महाराष्ट्र में खजाना पाने के लिए लड़की की बलि देने का प्रयास, नौ गिरफ्तार

यह आईपीओ बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और इसके जरिए सरकार 22.13 करोड़ शेयर बेचकर एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

read more : बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप: साइना जीती, लक्ष्य बाहर

खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट पा सकेंगे। निर्गम चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा। निर्गम के तहत 15 के गुणक में शेयरों की बोली लगाई जा सकेगी।

 
Flowers