21 दिन का लॉकडाउन के खत्म होने के बाद आप बुक कर सकते हैं घरेलू फ्लाइट टिकट, सरकार ने दी अनुमति

21 दिन का लॉकडाउन के खत्म होने के बाद आप बुक कर सकते हैं घरेलू फ्लाइट टिकट, सरकार ने दी अनुमति

  •  
  • Publish Date - April 3, 2020 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के असर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा है। इस बीच विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिए है ​कि 15 अप्रैल से लोग घरेलू फ्लाइट​ टिकट बुक कर सकेंगे।

Read More News: कोरोना के ब्लैक आउट में पीएम मोदी ने जलाई सकारात्मकता की रोशनी, दिलोंं को छू गई वीडियो संदेश की एक-एक 

बताया कि एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद घरेलू बुकिंग ले सकती है। मंत्री ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए यह भी बताया कि विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान 14 अप्रैल के बाद चालू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत ने 24 मार्च की रात से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को स्थगित कर दिया था।

Read More News: ड्यूटी का जज्बा : सिपाही ने की 700 किमी की पैदल यात्रा, 4 दिन में तय की कानपुर से जबल

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू कर सकते हैं, इस पर फैसला लिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह इस पर भी निर्भर करेगा कि उड़ानें किस देश से आ रही हैं। वहीं अगर बात बन जाएगी तो विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को 15 अप्रैल के बाद भारत लाया जाएगा। वहीं एयर इंडिया के प्रमुख राजीव बंसल ने गुरुवार को जानाकारी दी कि विमान कंपनी ने फ्रांस, आयरलैंड, जर्मनी और कनाडा के नागरिकों को पहुंचाने के लिए उनके साथ अनुबंध किया है।

Read More News: होम क्वारंटाइन से बाहर घूमने निकला युवक, पड़ोसियों की शिकायत पर दर्ज हुई एफआई