LIC scheme : LIC की इस पॉलिसी में हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये, बस करने होंगे ये जरूरी काम

Jeevan Akshay Policy : आज के समय में ऐसे कई प्‍लान आ रहे हैं जहां आप निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की रकम प्राप्‍त कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन अक्षय प्लान के बारे में। यहां आप एक बार निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

LIC scheme : LIC की इस पॉलिसी में हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये, बस करने होंगे ये जरूरी काम

You will get 20 thousand rupees every month on buying LIC's Jeevan Akshay policy

Modified Date: January 1, 2023 / 05:59 pm IST
Published Date: January 1, 2023 5:59 pm IST

नई दिल्ली। Jeevan Akshay Policy: वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऐसी जगह निवेश करना चाहते है जहां से उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके। अगर आप पेंशन को लेकर टेंशन में रहते हैं तो आज के समय में ऐसे कई प्‍लान आ रहे हैं जहां आप निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की रकम प्राप्‍त कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन अक्षय प्लान के बारे में। यहां आप एक बार निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

FD Scheme: नए साल पर इस बैंक ने निकाली धमाकेदार FD स्कीम, निवेश करने पर मिलेगा जबरदस्त ब्याज

LIC का बेस्‍ट प्‍लान

निवेश करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी सबसे बेस्‍ट मानी जाती है क्‍योंकि ये सरकारी बीमा कंपनी है। ज्‍यादातर लोग आज के समय बीमा कराते हैं। ऐसे में आपको LIC की जीवन रक्षक पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए। इस पॉलिसी में आपको एक बार प्रीमियम जमा करना होता है, उसके बाद हर माह पेंशन की गारंटी हो जाती है।

 ⁠

इस तरह मिलेंगे 20 हजार रुपये

अगर इस पॉलिसी को खरीदने वाला शख्‍स 75 वर्ष का है तो उन्‍हें 40 लाख 72 हजार रुपये निवेश करने होंगे, फिर उन्‍हें हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। अगर आप 6 लाख 10 हजार 800 रुपये का प्रीमियम खरीदते हैं तो इस योजना पर उन्‍हें 6 लाख रुपये का सम एश्योर्ड अमाउंट मिलेगा। ऐसे में आपको साल की 76 हजार 650 रुपये पेंशन दी जाएगी। अगर आप इस पेंशन को हर माह लेना चाहते हैं तो 6 हजार रुपये मिलेंगे, वहीं छमाही पेंशन लगभग 37 हजार रुपये होगी। LIC के जीवन अक्षय प्लान में कम से कम साल की 12 हजार पेंशन मिलती है। ये पेंशन निवेशक को मृत्यु तक मिलती रहती है।

Bank Privatisation : 7 जनवरी को प्राइवेट हो जाएगा ये बैंक, वित्तमंत्री ने दी जानकारी

जीवन अक्षय पॉलिसी के फायदे

अगर आप इस पॉलिसी को खरीदेंगे तो आपको कई फायदे होने वाले हैं।

अगर आपको अचानक से लोन की जरूरत पड़ जाती है तो आप इस प्‍लान को खरीदने के 90 दिनों बाद लोन भी ले सकते हैं।

इस पॉलिसी में आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं, यानी इसमें निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि इस प्‍लान को खरीदने के लिए कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में