Gold price in Diwali: इस दिवाली नहीं खरीद पाएंगे सोना! भाव जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानें गोल्ड का ताजा रेट…
Gold price in Diwali अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि इस बार दिवाली और धनतेरस पर आप सस्ता गोल्ड खरीद सकते हैं। MCX पर चांदी भी हुई महंगी
Gold Make New Record
Gold price in Diwali : नई दिल्ली। अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि इस बार दिवाली और धनतेरस पर आप सस्ता गोल्ड खरीद सकते हैं। तो इस बार गोल्ड के रेट्स गिरने की संभावना कम लग रही है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से घरेलू और ग्लोबल दोनों ही मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 2 दिन में ही गोल्ड का भाव 1000 रुपए तक बढ़ गया है।
3000 रुपए और महंगा हो सकता है गोल्ड
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 57670 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में आगे और भी तेजी देखने को मिल रही है। आगे आने वाले दिनों में गोल्ड के भाव में करीब 2500 से 3000 रुपए तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।
कितना है 22 कैरेट गोल्ड का भाव?
आज राजधानी में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इसके अलावा चेन्नई में गोल्ड का भाव 53,800 रुपये, अहमदाबाद में 53,700 रुपये और बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में 53,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
MCX पर चांदी भी हुई महंगी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 69046 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है। ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में तेजी है। यूएस मार्केट में गोल्ड 1,860.20 डॉलर प्रति औंस पर है। इसके अलावा सिल्वर का भाव 21.82 डॉलर प्रति औंस पर है।
क्यों महंगा हो रहा है गोल्ड?
Gold price in Diwali : IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक, इजरायल और हमास वॉर की वजह से सभी लोग इस समय सुरक्षित निवेश के ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, जिसकी वजह से गोल्ड की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसी वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। शॉर्ट टर्म में गोल्ड का भाव 58,500 तक देखने को मिल सकता है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



