UPI Payment News : 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी आपकी UPI ID! सरकार ने शेयर किया मैसेज, जानें क्यों होगा ऐसा

UPI Payment News : अगर आप भी यूपीआई का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको ये जान लेना चहिए, वरना आप एक बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - November 18, 2023 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 18, 2023 / 07:55 PM IST

UPI Lite Auto-Top-Up Feature

नई दिल्ली : UPI Payment News : UPI ने लोगों के पैसों के लेनदेन का तरीका बदल दिया है। छोटे से लेकर बड़े अमाउंट का पेमेंट यूपीआई के जरिए किया जा रहा है। यहां तक कि रिक्‍शा से लेकर मेट्रो में यात्रा के लिए भी लोग ज्यादातर यूपीआई के जरिए ही भुगतान कर रहे हैं। हालांकि अब इसे लेकर सरकार ने एक खास मैसेज शेयर किया है। अगर आप भी यूपीआई का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको ये जान लेना चहिए, वरना आप एक बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Final : फाइनल से पहले पैट कमिंस ने दी टीम इंडिया को धमकी, कहा- सबको करा देंगे शांत

बंद हो जाएगी आपका यूपीआई आईडी!

नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सात नवंबर 2023 को गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी कस्‍टमर ने किसी भी थर्ड पार्टी ऐप जैसे Google Pay, Paytm या Phonpe के जरिए फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन पिछले एक साल से नहीं किया है तो उसकी यूपीआई आईडी बंद हो जाएगी।

जनता के पास हैं 31 दिसंबर तक का समय

UPI Payment News :  NPCI ने सभी बैंकों से ऐसे ग्राहकों की तलाश करने के लिए निर्देश दिए हैं। गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर ऐसी कोई यूपीआई आईडी 31 दिसंबर 2023 तक एक्टिव नहीं होती है तो उसे 1 जनवरी 2024 से डिएक्टिव कर दिया जाएगा। इसका मतलब हुआ कि आप कोई भी यूपीआई ट्रांजेक्‍शन नहीं कर पाएंगे। इस कारण अगर आपने भी पिछले एक साल से यूपीआई आईडी से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन नहीं किया है तो यूपीआई आईडी को तुरंत एक्टिव कर लें।

यह भी पढ़ें : SECR Canceled 30 Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! SECR ने रद्द की 30 ट्रेनें, यात्रा में निकलने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट 

एनपीसीआई के इस नियम से होगा ये फायदा

NPCI के नए नियम के मुताबिक, सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर और बैंक ऐसे ग्राहकों की यूपीआई आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को वेरिफाई करेंगे।अगर एक साल से इस आईडी से कोई यूपीआई ट्रांजेक्‍शन नहीं हुआ है तो 31 दिसंबर 2023 के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि आप नए साल से कोई भी ट्रांजेक्‍शन यूपीआई के जरिए नहीं कर पाएंगे.। एनपीसीआई के इस कदम से यूपीआई ट्रांजेक्‍शन अब पहले से ज्‍यादा सेफ हो जाएगा और गलत ट्रांजेक्‍शन पर भी रोक लगेगी।

गलत लेनदेन लगेगी रोक

UPI Payment News :  कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग अपना नंबर बदल देते हैं और यूपीआई आईडी डिएक्टिवेट करना भूल जाते हैं। ऐसे में गलत लेनदेने होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि एनपीसीआई के इस नियम से यूपीआई से गलत ट्रांजेक्‍शन पर रोक लगेगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp