जी एंटरटेनमेंट प्रवर्तक समूह की इकाइयों से 2,237.44 करोड़ रुपये जुटाएगा
जी एंटरटेनमेंट प्रवर्तक समूह की इकाइयों से 2,237.44 करोड़ रुपये जुटाएगा
नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (जील) ने सोमवार को कहा कि वह प्रवर्तक समूह की इकाइयों से 2,237.44 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इससे प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बढ़कर 18.4 प्रतिशत हो जाएगी।
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई बैठक में प्रवर्तक समूह की इकाइयों एल्टिलिस टेक्नोलॉजीज और सनब्राइट मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स को तरजीही आधार पर 16.95 करोड़ तक के पूर्ण परिवर्तनीय वारंट जारी करने को मंजूरी दे दी।
प्रवर्तकों के इस नए निवेश से कंपनी अपने मुख्य व्यवसाय खंडों को और मजबूत कर सकेगी और उभरते मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य में मूल्यवर्धक वृद्धि के लिए अपनी वित्तीय नींव को मजबूत कर सकेगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



