Zinc futures prices : कमजोर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट
Zinc futures prices : कमजोर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट
Zinc futures prices
नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) हाजिर बाजार से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता वायदा भाव 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 238.5 रुपये प्रति किलो रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव 4.2 रुपये यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 238.5 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,297 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट आई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



